COVID 19 सावधानियां बरतकर बच्चे को दूध पिलाएं, बता रही हैं डॉ. शिवानी धर | Corona vs Breast Feeding

2021-06-22 75

आज कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) ने पूरे देश की नींद उड़ा रखी है. ऐसे में नवजात बच्‍चों की मांएं अपने बच्‍चे की देखरेख को लेकर काफी चिंतित हैं. उनके मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि वो अपने बच्‍चे को दूध पिला सकती हैं या नहीं. अगर वो स्‍तनपान कराती हैं तो ये उनके बच्‍चे के लिए कितना सुरक्षित है. आइए विशेषज्ञ से जानते हैं.